Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 1:59 pm IST

नेशनल

एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा के परिसरों पर आयकर कार्रवाई


आयकर विभाग ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित परिसरों पर छापे मारे। आपको बता दें की यह कार्रवाई उनके व अन्य सहयोगियों द्वारा कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई। दरअसल चित्रा रामकृष्ण हाल ही में सेबी के एक आदेश से चर्चा में आई थी। जहाँ आदेश में कहा गया है कि चित्रा ने हिमालय में रहने वाले एक 'अज्ञात योगी' के कहने पर आनंद सुब्रमण्यम को ग्रुप आपरेटिंग अधिकारी व प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया था। आयकर अधिकारियों ने कहा कि रामकृष्ण व अन्य के खिलाफ ये छापे कर चोरी व वित्तीय धांधली के आरोपों के मद्देनजर मारे गए हैं। बता दें की  चित्रा को अप्रैल 2013 में एनएसई का एमडी व सीईओ बनाया गया था। वह दिसंबर 2016 तक इस पद पर रही थीं। जानकारी के मुताबिक, ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के यहां भी छापेमारी हुई है।