Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 6:04 pm IST


दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाएगी पुलिस


उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय से 35 किमी. की दूर थाना धरासू पुलिस अब दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाएगी। जिसमें पुलिस की ओर से बिना हैलमेट, ट्रीपल राईडिंग, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।गुरूवार को थाना धरासू के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारी अतिथि देवो भव की थीम पर कार्य करेंगे। इसके साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार एवं यात्रियों की हर संभव मदद पहुंचायेगें।  साथ ही अपने-अपने बीट की संपूर्ण जानकारी रखते हुए क्षेत्र एवं यात्रा मार्गो पर अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैघानिक कार्यवाही करेंगे तथा बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन करवाएंगे।