Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 3:22 pm IST


पौड़ी बेस अस्पताल में स्टाफ की कमी , लोग परेशान


पौड़ी जनपद का सबसे बड़ा अस्पताल बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफरल सेंटर बन कर गया है. 300 बेड का कोटद्वार बेस अस्पताल इन दिनों स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. बेस चिकित्सालय पर क्षेत्र की 3 से 4 लाख की आबादी का भार है. इस अस्पताल में द्वारीखाल, यमकेश्वर, रिखणीखाल, नैनीडांडा, एकेश्वर, बीरोंखाल और बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र के मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अस्पताल में 224 स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिर्फ 83 पद भरे हुए हैं.कोटद्वार बेस अस्पताल में एक दिन में लगभग 800 से 900 मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं, जबकि आकस्मिक विभाग में एक दिन में 70-80 मरीज भर्ती होते हैं. लेकिन स्टाफ के अभाव में मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है. कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती पत्नी के साथ आये महेंद्र ध्यानी बताते हैं कि पत्नी को तीन दिन पहले प्रसव हुआ था. लेकिन अभी तक उनकी पत्नी को टांके नहीं लगाये गये हैं. वहीं, जच्चा-बच्चा वार्ड व शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है.