विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में एक नवंबर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 14 साल की किशोरी टोंस नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि लड़की दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, तभी ये हादसा हो गया.
कालसी थाना प्रभारी भुवनचद्र पुजारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे किशोरी के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.