Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 10:30 am IST


फ्रंट लाइन कर्मचारियों को तीसरी डोज लगाने के निर्देश


पौड़ी: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोदगदंडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोविड-19 का तीसरी डोज लगाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि विभागवार सूची तैयार कर कर्मचारियों का टीकाकरण करें। जिससे आसानी से डाटा भी तैयार हो सकेगा। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपादन हेतु कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है।कहा कि टीकाकरण करने से कोविड का खतरा कम रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आनगंवाडी व आशा कार्यकर्ताओं को भी टीकाकरण करने के लिये प्रेरित करें। कहा कि तीसरा टीका उसी व्यक्ति पर लगाएं जिसे दूसरा टीका लगे हुए 9 माह का समय बीत चुका हो।