टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की भूमिका अदा कर घर-घर पहचानी जाने वाली शिवांगी जोशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वे डब्बू रतनानी के फोटोशूट की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टा पर एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीरों में शिवांगी जोशी बेहद क्यूट लग रही हैं।
फोटोज में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने सी ग्रीन शिमरी शॉर्ट आउटफिट पहना है। उनकी ड्रेस के बॉटम पार्ट पर फर लगे हुए हैं। इस ड्रेस में शिवांगी काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं।
उन्होंने फोटोशूट में एक से एक किलर पोज दिए हैं। उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स उनके लुक की जमकर सराहना कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है, 'नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए।' वहीं एक ने कमेंट किया 'गॉर्जियस' अब बात करें शिवांगी जोशी के अभिनय करियर की तो उन्होंने टीवी पर ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असल पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार से मिली। फिलहाल वे अभी 'बालिका वधू 2’ के लिए शूटिंग में बिजी हैं।