Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 6:08 pm IST

ब्रेकिंग

राहुल गांधी के कैरोसीन वाले बयान को संजय राऊत ने बताया सही


शिवसेना के नेता संजय राऊत ने राहुत गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान को सच ठहराया है। संजय राऊत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने जो कुछ कहा था वो एकदम ठीक है क्योंकि बीजेपी के विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां मुहीम चला रही हैं और ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

दरअसल, राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि बीजेपी ने पूरे देश में कैरोसीन छिड़क रखा है। साथ ही यह भी कहा कि भारत की स्थिति ठीक नहीं है। उसके बाद से ही राहुल गांधी के इस विवादित बयान का बड़ा मुददा बना हुआ है।