उधमसिंह नगर-मैं रो रहा हूं, बिलख रहा हूं और मजबूरी में धरने पर बैठना पड़ रहा है। अधिकारी सरकार का आइना होते हैं। अन्य विभागों में विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारी काम करने के लिए राजी नहीं है। अगर मेरी बात झूठी निकले तो इस्तीफा दे दूंगा। विधानसभा क्षेत्र में मंजूर सड़कों के कार्य नहीं होने से विधायक राजकुमार ठुकराल का दर्द छलक उठा।