Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Oct 2024 2:00 pm IST


युवकों ने कार सवारों पर किया हमला, तोड़े शीशे


हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ युवकों ने कार सवारों पर लोहे की रॉड से हमला कर कार के भी शीशे तोड़ दिए। इस दौरान राहगीरों में भी अफरा-तफरी मच गई और जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा और यहां से मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया।
घटना रविवार की रात करीब आठ बजे के आसपास की है। बहादरपुर जट निवासी एक व्यक्ति अपनी कार से ज्वालापुर से होकर गांव की तरफ लौट रहे थे। सीतापुर अंडरपास के पास पहुंचते ही ज्वालापुर के मोहल्ले में रहने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। रोड से हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। कार में सवार लोगों से भी मारपीट की गई। ये देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद कार सवार लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। सामने आया कि हमला करने वाला व्यक्ति कार सवार का दामाद लगता है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।