Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Apr 2023 9:30 pm IST

मनोरंजन

फिर कानूनी पचड़े में फंसे नवाजुद्दीन, इस विज्ञापन के लेकर दर्ज हुई FIR


अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी तक पत्नी और भाई से विवाद की वजह से वे सुर्ख़ियों में थे। वहीं अब एक बार फिर से एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अब उन पर बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। दरअसल, ये मामला सॉफ्ट ड्रिंक स्प्राइट के विज्ञापन से जुड़ा हुआ है। नवाजुद्दीन ने हाल ही में स्प्राइट के विज्ञापन की शूटिंग की थी, जो मूल रूप से हिंदी में है, लेकिन इस एड के बंगाली वर्जन पर कोलकाता के एक वकील ने आपत्ति जताई है और उन्होंने एक्टर व कोका कोला के भारतीय डिवीजन के सीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।