Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 4:04 pm IST


वसीम जाफर प्रकरण : राहुल गांधी के ट्वीट ने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर साधा निशाना


चमोली में आपदा आने पर व्यस्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस प्रकरण से अंजान नहीं हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस प्रकरण पर ट्वीट करके बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो सीएम इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले कुछ वर्षों में नफरत इतनी ज्यादा बढ़ी है कि उसने हमारे प्यारे खेल क्रिकेट को भी अपनी आगोश में ले लिया है। भारत हम सभी का है, इस एकता को बांटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

वहीं इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की दो और क्रिकेट एसोसिएश नें उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन भी मुखर हो गईं हैं। दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में कभी मुख्यमंत्री की एसोसिएशन रही यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हैं। ऐसे में इस पूरे प्रकरण में खुलकर तो नहीं लेकिन दबी जुबान पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट ने सीएम पर दबाव बढ़ा दिया है। चर्चा तो यहां तक है कि एसोसिएशन में शामिल एक गुट महिम की कार्यशैली से भी खुश नहीं है। हालांकि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों की एसोसिएशनों ने महिम के पक्ष में आवाज बुलंद की है। इस बारे में सीएयू का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।