चम्पावत (बनबसा): नगर पंचायत बनबसा की ओर से क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने वार्ड-एक और पांच के गली मोहल्लों व सड़कों के अलावा थाने तक छिड़काव किया। टैंक के जरिये अधिकांश गली मोहल्लों मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया है। अधिशासी अधिकारी प्रियंका रैंक्वाल ने बताया की क्षेत्र में कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से लगातार छिड़काव किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है।