Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 1:38 pm IST


बारिश का कहर जारी, गंगोत्री हाईवे सहित प्रदेशभर में 166 सड़कें बंद


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के बाद भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास बंद हो गया है, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं।  पुल टूटने, सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर में बारिश की वजह से 166 सड़कें बंद हो गई। बंद सड़कों की वजह से यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के आंकडों के अनुसार मंगलवार को राज्य में 125 सड़कें बंद थी। बुधवार को 86 सड़कें और बंद हो गई। जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 211 पहुंच गई थी। लेकिन 45 सड़कों को देर सांय तक खोल दिया गया जिससे अब बंद सड़कों की 166 रह गई है। राज्य में सड़कों को खोलने के लिए कुल 182 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम चुनौती बना हुआ है। सड़कें बंद होने के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।