Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 6:00 pm IST

नेशनल

मतदान के लिए अब गृह राज्य जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत, आयोग लाया है ये तरकीब...


अगर आप राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक सरकार चुनने के लिए मतदान करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर किसी सौगात से कम नहीं। 

दरअसल, देश में चुनाव के दौरान अब लोगों कहीं से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी, और उन्हें मतदान के लिए गृह राज्य लौटने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सहभागिता बढ़ाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तैयार की है। इसकी सहायता से दूरदराज में बसे प्रवासी मतदाता देश के किसी भी हिस्से से अपने मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कर सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग 16 जनवरी को आरवीएम के प्रोटोटाइप का परीक्षण करेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी मान्यता प्राप्त आठ राष्ट्रीय और 57 क्षेत्रीय दलों को बुलाया गया है। डेमो में आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। 

बताते चलें कि, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में तैयार इस आरवीएम के जरिये एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान संभव होगा। मतदान मशीनें इंटरनेट से नहीं जुड़ी होंगी। आरवीएम को मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर आधारित ‘एक मजबूत, फेल-प्रूफ और कुशल स्टैंड-अलोन सिस्टम’ के रूप में विकसित किया जाएगा।