Read in App


• Fri, 20 Oct 2023 3:32 pm IST

बिज़नेस

हड़ताल के कारण उड़ीसा की सड़कों से 14000 निजी बसें नदारद, दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले लोग हुए परेशान


ओडिशा में कुछ मार्गों पर चलने को लेकर राज्य सरकार की नीति के विरोध में शीर्ष निजी बस मालिकों के संघ ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जिससे राज्य भर में यात्री बस सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि एसोसिएशन और सरकार के बीच बातचीत में मुद्दे का समाधान नहीं होने के बाद सुबह छह बजे से शुरू हुए आंदोलन के तहत करीब 14000 निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं।राज्य से दुर्गा पूजा उत्सव के लिए अपने गृहनगर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को सुबह से ही विभिन्न बस अड्डों और टर्मिनलों पर लंबी कतारों में इंतजार करते देखा गया। एसोसिएशन के महासचिव देबेंद्र साहू ने कहा कि ओडिशा सरकार ने 9 अक्टूबर को एक बैठक के दौरान आश्वासन दिया था कि लोकेशन एक्सेसिबल मल्टीमॉडल इनिशिएटिव (एलएसीएमआई) के तहत बसें ब्लॉकों से जिलों में नहीं चलेंगी, लेकिन "वादा पूरा नहीं किया गया है"।


अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने निजी बस मालिकों से दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन संघ अपनी मांग पर अड़ा रहा और प्रशासन से लिखित आश्वासन मांगा। उन्होंने कहा, 'संघ का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है। हमने उन्हें 26 अक्टूबर को फिर से चर्चा के लिए बुलाया है। लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, और बस मालिकों को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। मंत्री ने कहा ने यह भी कहा कि एलएसीएमआई बस सेवाएं जारी रहेंगी।