Read in App


• Tue, 11 Jun 2024 3:43 pm IST


सीएस राधा रतूड़ी ने की छह विभागों की समीक्षा, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश


रविवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन में छह विभागों के एमओयू निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग के साथ ही राज्य में लगने वाले नए उद्योगों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली व जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में एमओयू हुए 78 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। इसमें सबसे अधिक ऊर्जा क्षेत्र में अब तक 28,288 करोड़ के 193 निवेश प्रस्ताव की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जबकि पर्यटन विभाग में 3816.22 करोड़ के निवेश पर काम शुरू हो चुका है।