Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 11:58 am IST


यात्री न मिलने से रोडवेज की बागेश्वर रूट की बस हल्द्वानी भेजी


अल्मोड़ा-कोरोनाकाल में रोडवेज की बसों को 50 फीसदी यात्री नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को भी रोडवेज डिपो की बागेश्वर जाने वाले यात्री नहीं मिले।
बाद में इसी बस को हल्द्वानी रूट पर भेजा गया। रोडवेज की 19 सेवाओं में सिर्फ दो बसें ही चलीं जबकि 17 सेवाओं का संचालन ठप रहा। इधर बेमियादी हड़ताल के चलते केमू की 350 बसों का संचालन ठप रहा। सुबह सात बजे बागेश्वर जाने वाली रोडवेज की बस सोमवार को अल्मोड़ा के माल रोड स्थित रोडवेड स्टेशन में खड़ी थी। चालक, परिचालक यात्रियों को ढूंढ रहे थे।