अगर आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं या बनने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए नया कानून बनाया है।
अगर आपने इन नए कानून के बारे में जानकारी नहीं ली तो आप पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वे होते हैं जिनके फॉलोअर्स काफी होते हैं। ये इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। सरकार ने नया कानून पेड प्रमोशन और सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापन को रोकने के लिए बनाया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का मार्केट 20 फीसदी की ग्रोध के साथ 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की ओर से बनाए गए नए नियम के मुताबिक अगर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी कंटेंट या प्रोडक्ट का प्रचार गलत या भ्रामक तरीके से करता है तो उसे 50 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
कानून के मुताबिक, पहली बार 10 लाख रुपये जुर्माना देना होगा लेकिन बार-बार गलती होने पर 50 लाख चुकाने होंगे। नए कानून के मुताबिक कंटेंट को प्रमोट करने से पहले पेड, अनपेड की जानकारी देनी होगी। ये कानून इन्फ्लुएंसर की जवाबदेही को तय करने के लिए है।