Read in App


• Thu, 16 May 2024 5:07 pm IST


धामी ने सचिव से उत्तरकाशी में कैंप करने और चारधाम की निगरानी करने को कहा


इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने सचिव, एक आईएएस अधिकारी, को उत्तरकाशी में डेरा डालने और गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा के प्रबंधन की निगरानी करने के लिए कहा। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भी लगातार निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में आर मीनाक्षी सुंदरम को तैनात करने का निर्णय गंगोत्री और यमुनोत्री में आने वाली अभूतपूर्व भीड़ के कारण लिया गया है। चारधाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। मंगलवार को रिकॉर्ड 15,630 तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री के दर्शन किए। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गंगोत्री में 11 मई को रिकॉर्ड 18,973 तीर्थयात्री आए।