रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशों पर केदारनाथ से डीडीआरएफ की टीम केदारनाथ पैदल मार्ग का निरीक्षण कर लौट गई। टीम ने केदारनाथ पैदल मार्ग के साथ ही यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बर्फ हटाने एवं सड़क मार्ग को खोलने के लिए किए जा रहे कार्यों का जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में डीडीआरएफ एवं मास्टर ट्रेनरों की टीम के साथ केदाररनाथ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। टीम ने गौरीकुंड से लिंचौली तक बर्फ हटाने के काम का निरीक्षण किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों में टीम पैदल मार्ग का निरीक्षण कर लौट आई है। मार्ग पर निरंतर संबंधित कार्मिकों एवं मजदूरों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य जारी है।