सभी माता-पिता चाहते है मेरा बच्चा हमेशा स्वस्थ रहे लेकिन कभी कभी लाड प्यार में हम उन्हे ऐसी चीजों के आदि बना देते है जो उनके स्वास्थ (Health) के लिए खतरनाक होता है.आजकल के ज्यादातर बच्चे घर के खाने की बजाय फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचाता है.
-लीवर कमजोर कर देता है फास्ट फूड
फास्ट फूड से आपका लीवर कमजोर हो सकता है.अगर आप लगातार इसका सेवन कर रहे है तो आपको फैटी लिवर जैसे बीमारी हो सकती है.
- दिमाग कमजोर
फास्ट फूड खाकर बच्चे अपना पेट तो भर लेते हैं लेकिन फास्ट फूड खाने से उनकी स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है.
-मोटापा-आजकर के बच्चों में मोटापे की समस्या बहुत अधिक देखी जा सकती है.इसका मुख्य कारण फास्ट फूड का अधिक सेवन करना है.
-ह्रदय रोग
जंक फूड खाने की वजह से शरीर में अधिक मात्रा में वसा का निर्माण होता है और शरीर में अधिक कैलोरी की वजह से दिल की बीमारियां लगने का खतरा बना रहता है.
- डायबिटीज
कुछ बच्चे जंक फूड के साथ पेय पदार्थों का भी अधिक सेवन करते हैं. इन पेय पदार्थों में काफी मात्रा में मीठा होता है जिससे डायबिटीज का खतरा अधिक रहता है.