भारत ने मंगलवार को मानवीय सहायता के तौर पर अफगानिस्तान को मदद की तीसरी खेप भेजी. इस बार भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को दो हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजी है. भारत ने 22 फरवरी को 2500 मीट्रिक टन गेहूं पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को भेजा था, जो 26 फरवरी को जलालाबाद शहर पहुंच गया था. इस महीने के शुरू में भी भारत ने 2000 मीट्रिक टन गेहूं की दूसरी खेप अफगानिस्तान के लिए रवाना की थी.