Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 May 2022 4:45 pm IST


जंगलों की रक्षक बनी वन पंचायतों को विभाग ने किया सम्मानित


पौड़ी: बीते फायर सीजन में अपने जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर वन महकमे ने पौड़ी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग की तीन वन पंचायतों को सम्मानित किया है। तीनों वन पंचायत सरपंचों को डीएफओ सिविल एवं सोयम सोहन लाल ने सम्मान पत्र सौंपे।डिवीजन कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में डीएफओ सोहन लाल ने कहा कि हर साल जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए विभाग के साथ ही वन पंचायतें महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। बिना सभी के सहयोग के जंगलों की आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सकता। कहा कि बीते साल जिन वन पंचायतों ने अपने जंगलों की आग को बचाने में योगदान दिया उनको आज सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सीएम ने जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए ग्राम वन अग्नि सुरक्षा समितियों के गठन के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएम के निर्देर्शो के तहत महकमा इन समितियों के गठन को लेकर कदम उठा रहा है। जल्द ही ये समितियां भी गठित कर ली जाएंगी।