काशीपुर। उत्तराखंड में भी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून लागू करने की मांग के लिए रविवार को देव सेना संगठन के बैनर तले युुवाओं ने जुलूस निकाला। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने एक माह के भीतर भू-कानून नहीं बनाया तो देहरादून में आंदोलन किया जाएगा। वहां पर प्रदेश संगठन मंत्री शंभू लखेड़ा, राष्ट्रीय महासचिव महेश बिष्ट, जिलाध्यक्ष मनीष जोशी, संजय रावत, रमेश बलोदी, सुलतान सिंह बांगा, भुवन सिंग डंगवाल, कुमेर सिंह आदि थे।