बागेश्वर : राजकीय ठेकेदार पर जानलेवा हमले की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस में पीड़ित ठेकेदार ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ लाइसेंसी पिस्टल तथा नगदी लूटने का भी आरोप लगाया है। इसी मामले एक आरोपी की पत्नी ने ठेकेदार परिहार समेत तीन लोगों पर पति को जान से मारने की धमकी देने के साथ एससीएसटी मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।