Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 5:50 pm IST

मनोरंजन

पूरी हुई Gadar 2 की शूटिंग, सेट से लीक हुआ आखिरी सीन का वीडियो, इस हाल में दिखे सनी देओल


बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर इन दिनों खासा बज बना हुआ है। ये फिल्म 90 के दशक में ब्लॉकबस्टर साबित हुई गदर एक प्रेम कहानी का सीक्वल हैं जिसमें एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह की भूमिका में होंगे जबकि अमीषा पटेल  सकीना के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशक अनिल शर्मा ही कर रहे हैं। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। ऐसे में शूटिंग सेट से एक वीडियो और निर्देशक अनिल शर्मा संग सनी देओल की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि आखिरी सीन की शूटिंग का वीडियो है।