सोमेश्वर /अल्मोड़ा। तहसील क्षेत्र में घर में घुसकर 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी ढौनीगाड़ निवासी युवक (24) की भी मौत हो गई है। युवती की हत्या के बाद युवक ने भी जहर खा लिया था। कौसानी से उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ सोमेश्वर थाने में धारा 302 में मामला दर्ज कराया है। मामले की विवेचना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष कर रहे हैं।