Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 7:00 am IST


दोस्त को कार देना एक युवक को पड़ा महंगा


देहरादून। दोस्त को एक हफ्ते के लिए कार देना एक युवक को महंगा पड़ गया। दोस्त अब कार नहीं लौटा रहा है। साथ ही मांगने पर धमका रहा है। वहीं पीड़ि‍त युवक ने कोतवाली से निराश होने के बाद डीआइजी और एसएसपी से शिकायत की। अधिकारियों के आदेश बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने की बात भी सामने आ रही है। अब पीड़ि‍त युवक ने पुलिस महानिदेशक से गुहार लगाई है।