Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:13 pm IST


कड़ाके की ठंड में भी पानी के लिए भटक रहे 40 परिवार


गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे के समीप स्थित उल्फाडा उत्तरों गांव में छह साल से पेयजल संकट बना है। वर्ष 2018 में लंगासू-उल्फाडा-उत्तरों-कांडा मैखुरा मार्ग निर्माण के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो अभी तक ठीक नहीं की गई है। ऐसे में 40 परिवारों को कड़ाके की ठंड में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मंगलवार को गांव की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पेयजल लाइन दुरुस्त करने की मांग उठाई। उत्तरों गांव के ग्राम प्रधान अनिल डिमरी, मुन्नी, शशि, वंदना, प्रीति और आशा आदि ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से कई बार पेयजल योजना के निर्माण की मांग की गई लेकिन अधिकारी बजट न होने की बात कह रहे हैं। कहा कि उल्फाडा उत्तरों के समीप स्थित लंगासू में तो पानी की पर्याप्त सप्लाई हो रही है लेकिन उल्फाडा उत्तरों के ग्रामीण अलकनंदा से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इस संंबंध में पीएमजीएसवाई और जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द पेयजल लाइन के सुधारीकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।