एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की सुपर सक्सेस के बाद अभिनेता राम चरण देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूरहो चुके हैं। इन दिनों राम चरण के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद थियेटर्स में रिलीज होंगी। वहीं कुछ समय पहले राम चरण को एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने इंकार कर दिया।
बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई रामचरण फिल्म मगधीरा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस मूवी को एसएस राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की सक्सेस के बाद हिंदी सिनेमा के कई प्रोड्यूसर्स राम चरण को बॉलीवुड में लॉन्च करने पर मन बना रहे थे। यहां तक कि उन्हें 'मगधीरा' की हिंदी रीमेक भी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
एक बातचीत में राम चरण ने बताया कि 'कुछ समय पहले जब मैं अनिल कपूर से मिला था तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बोनी कपूर को 'मगधीरा' की हिंदी रीमेक बनाने के लिए कहूंगा, इस पर मैंने जवाब दिया मुझे नहीं पता कि मैं रीमेक करना चाहता हूं या नहीं? मगधीरा एक बहुत प्यारी फिल्म है, जिसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता है।