Read in App


• Wed, 19 May 2021 10:39 am IST


देहरादून के 34 वार्डों का हुआ सैनिटाइज, 31 वार्ड में आज चलेगा अभियान


देहरादून। शहर में कोविड कर्फ्यू के तहत मंगलवार को नगर निगम ने 34 वार्डों को सैनिटाइजेशन किया। इससे पहले सोमवार को 35 वार्डों में निगम ने अभियान चलाया था, जबकि आज शेष 31 वार्ड में अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने अभियान का जगह-जगह निरीक्षण किया। वहीं, महापौर सुनील उनियाल गामा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए वर्चुअल माध्यम से निगम टीमों की गतिविधियों पर नजर रखी। नगर आयुक्त ने वार्डों में आमजन को कोरोना के खतरे के प्रति आगाह किया। निगम ने मुख्य सड़कों समेत गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार, दफ्तरों में 35 टैंकरों से सोडियम हाइपोक्लोराइट के 2.15 लाख लीटर मिश्रण का छिड़काव कर फॉगिंग भी कराई। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे उत्तराखंड में सरकार ने मंगलवार तक लागू कोविड कर्फ्यू को अब 25 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान दून नगर निगम को हर सप्ताह सैनिटाइजेशन के आदेश दिए गए थे। इसके लिए नगर निगम ने शहर को आठ जोन में बांटा है। सोमवार को दो जोन व मंगलवार वार को तीन जोन, जबकि बुधवार के लिए तीन जोन बनाए गए थे। इसी क्रम में मंगलवार को 34 वार्डों को सैनिटाइज किया गया। सुबह नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने नगर निगम परिसर से दवा के मिश्रण वाले ट्रैक्टर-टैंकरों को वार्डों में रवाना किया। निगम टीमों ने मालसी, दून विहार, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, आर्य नगर, जाखन, सालावाला, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, इंद्रा कालोनी, बकरालवाला, चुक्खुवाला समेत किशननगर, घंटाघर कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्गेश नगर, धामवाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिंह, आमवाला तरला आदि में अभियान चलाया।