Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Oct 2022 9:00 pm IST

नेशनल

Jammu kashmir : दो बसों में हुए धमाकों की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, हिरासत में तीन पूर्व आतंकी


उधमपुर में एक के बाद एक दो बसों में हुए धमाकों की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। बसंतगढ़ इलाके से तीन पूर्व आतंकियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डोडा में सक्रिय पूर्व आतंकी ने बसंतगढ़ में मॉड्यूल तैयार किया, जिसे पाकिस्तान से हीरानगर के रास्ते बसंतगढ़ तक स्टिकी बम पहुंचाए गए। रामनगर में टाइमर सेट कर स्टिकी बम बसों पर रखे गए, जिनसे बाद में धमाके हुए। बताया गया कि, डोडा में सक्रिय एक पूर्व आतंकी ने बसंतगढ़ में मॉड्यूल तैयार कर वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए बसंतगढ़ से पकड़े एक पूर्व आतंकी के खाते में लाखों रुपये भी ट्रांसफर किए गए। 

शक के आधार पर पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उधमपुर से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपनी जांच में बसंतगढ़ से पकड़े तीन लोगों को इस साजिश में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पाया था। 

बताते चलें कि, 28 सितंबर की रात और 29 सितंबर की सुबह उधमपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर बसों के अंदर धमाके हुए थे। इनमें दो लोग घायल हुए थे।