Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Feb 2022 2:28 pm IST


सुभाषनगर में की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने जनसभा


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर घर तक विकास पहुंचाया है। उत्तराखंड को मिले तीन मेडिकल कॉलेज में से एक रानीपुर विधान सभा को मिला है। 2017 में 1034 डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में थे। 3 साल 10 महीने में इनकी संख्या ढाई हजार पार हो गई। यह बात उन्होंने मंगलवार को रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के लिए प्रचार के दौरान सुभाषनगर में हुई जनसभा के दौरान कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड के अस्पतालों में 207 फ्री जांच की जा रही हैं। भाजपा ने देहरादून व हल्द्वानी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अस्पताल देने का काम किया है। सरकार एनसीईआरटी के तहत बच्चों को किताबें उपलब्ध करा रही है। एक रुपए में पानी का कनेक्शन, हर हाथ को रोजगार, ऋण सुलभता सरकार की ही देन है। विधानसभा प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने 300 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं त्रिवेंद्र के कार्यकाल में रानीपुर विधानसभा मिली हैं। मौके पर बृजेश शर्मा, काशी नाथ, आशुतोष शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, आलोक चौहान, मंजू नोटियाल, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, सभासद राधेश्याम कुशवाहा, राधेश्याम पाल, पवनदीप, रमेश पाठक, राजेंद्र कुशवाहा, उमेश पाठक, राजीव शर्मा, आत्मा सिंह, कुलवंत चड्ढा, दीपक नेगी, रामपाल बाबा आरती ममगई, अरविंद पाल, सुभाष धीमान ऋषभ शर्मा राजकुमार, रेखा शर्मा, रोशन प्रिंस, पवन चौधरी आदि शामिल रहे।