Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Apr 2023 11:09 am IST


इंजीनियरिंग, एमबीबीएस कर चुकी 15 बहनों ने लिया आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत, समाज के लिए करेंगी कार्य



 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस कर चुकी 15 बहनों ने आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया. जिसके बाद ये बहनें समाज सेवा में समर्पित होकर कार्य करेंगी. सभी बहनों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विवि से जुड़कर अपना जीवन शिव आराधना एवं समाज सेवा में लगाने का संकल्प लिया. कन्याओं के अभिभावकों ने विवि की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों अपनी कन्याओं को सौंपा. वहीं कार्यक्रम में सभी बहनों का शिवलिंग के साथ अलौकिक विवाह किया गया.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. साथ ही इस मौके पर गढ़वाल में विवि का पहला दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समाज को नकारात्मक से सकारात्मकता का रास्ता दिखाने वाली प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विवि की बहनों की सराहना की. धन सिंह रावत ने कहा कि विवि की बहनें समाज सुधार में अपना योगदान दे रही हैं, जो सराहनीय कदम है. साथ ही उन्होंने बहनों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा जल्द विवि के नशा उन्मूलन पर एमओयू साइन किया जाएगा.