Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 11:30 am IST


फ्री राशन मिलने पर गहरा जा सकता है संकट, मई महीने से मुफ्त चावल-गेहूं नहीं बांटेंगे डीलर


फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों को जोर का झटका धीरे से लग सकता है। अगले महीने मई में लाभार्थियों के सामने फ्री राशन का संकट खड़ा हो सकता है। फ्री राशन नहीं मिलने पर लाभार्थियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। फ्री राशन वितरण को लेकर डीलरों ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राशन डीलरों ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी लंबित मांगों का निस्तारण जल्द नहीं किया तो आंदोलन करने पर सरकार की ही जिम्मेदारी होगी। राशन डीलरों ने रुके हुए लाभांश का भुगतान नहीं होने पर मई से राशन वितरण ठप करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि लाभांश जारी नहीं होने के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन ने राशन डीलरों की समस्या को लेकर बैठक की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि जनवरी से डीलरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभांश नहीं मिल रहा है। इस बारे में 19 जनवरी को खाद्य मंत्री रेखा आर्या से बात हुई थी। मंत्री ने 15 फरवरी तक देय बिलों का भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।