Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:03 am IST


अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेक विहार व शिवालिक नगर से चुरायी गयी दो इको स्पोर्टस कार बरामद की हैं। रोशनााबद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। हाल ही में ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत विवेक विहार कालोनी से कार चोरी मामले के खुलासे तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों ने चुरायी गयी कार के पुल जटवाड़ा से धीरवाली की और जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धीरवाली क्षेत्र में बैरियर नंबर 5 पर गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में सवार तीन लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम संदीप उर्फ कल्लू उर्फ भूपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ए ब्लॉक मकान नंबर 648 मंगोलपुरी दिल्ली, सतीश पुत्र बीरबल निवासी ग्राम आसफनगर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व अरविन्द पुत्र सुनील निवासी मंगलोपुरी दिल्ली बताए। उन्होंने बताया कि तीनों ने अपने एक अन्य साथी प्रमोद के साथ मिलकर विवेक विहार से गाड़ी चोरी की थी। आरोपियों के पास से शिवालिक नगर पते के दो ड्राईविंग लाईसेंस भी बरामद हुए। जिसके संबंध में उन्होंने बताया कि उन्होंने शिवालिक नगर क्षेत्र से भी एक इको स्पोर्टस कार चोरी की है। जिसे बहादराबाद क्षेत्र में मजार के पास छिपा रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर छिपाकर रखी गयी कार भी बरामद कर ली गयी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। पेशे से मैकेनिक प्रमोद गैंग लीडर है। सभी आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा उत्तराखंड में भी कई वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं तथा दिल्ली पुलिस द्वारा कई बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। चुराए गए वाहनों को जम्मू कश्मीर आदि में बेचते हैं। गैंग लीडर प्रमोद को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी, रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा, सीआईयू प्रभारी रणजीत तोमर, एसएसआई प्रमोद कुमार, रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, औद्योगिक चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, हेड कांस्टेबल सुन्दर, कांस्टेबल प्रेम, तुलसी, संजय रावत, सतेंद्र यादव, विवेक यादव, वसीम, उमेश, हरवीर आदि शामिल रहे।