Read in App


• Thu, 18 Jan 2024 10:40 am IST

अपराध

भतरौंजखान में मारुति वैन से 50 किलो गांजा बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार


अल्मोड़ा: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत अल्मोड़ा पुलिस अभियान चला रही है. मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों को लगातार दबोचा जा रहा है. इसके बाद भी नशे के काले कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में नशा सामग्री पकड़ी है.अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान में पुलिस ने एक मारुति वैन की तलाशी ली. वैन से पांच कट्टों में भरा 49.548 किलोग्राम गांजा पकड़ा है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वैन चालक फरार हो गया है. पुलिस ने गांजे को अपने कब्जे में ले वाहन को सीज कर दिया है. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है.भतरौंजखान पुलिस, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) एवं एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने मोहान के पास स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आ रही मारुति वैन (ओमिनी) संख्या CH01BR-5152 को रोका तो वाहन चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया.पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वैन में पांच कट्टों में कुछ रखा दिखाई दिया. कट्टों को चेक करने पर उसमें से कुल 49.548 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस टीम ने गांजा जब्त करते हुए वाहन को सीज कर दिया. चालक के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने भतरौंजखान थाने में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है.