Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 9:30 am IST


श्रीदेव सुमन विवि के 217 कॉलेजों के लिए पाठ्यक्रम तैयार, यह हो रही है तैयारी


श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में प्रदेश के 217 कॉलेजों का पाठ्यक्रम तैयार हो गया है। पाठ्यक्रम में केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न स्वरोजगारपरक विषयों को विशेष वरीयता दी गई है। मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल के विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों ने पीजी और स्नातक व्यावसायिक विषयों के पाठयक्रम पर मंथन करने के बाद रिपोर्ट सौंपी।बैठक में ऋषिकेश कैंपस से लगभग 50, कुमाऊं और गढ़वाल से लगभग 80 विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। इसमें श्रीदेवसुमन विवि के संबद्ध सभी 217 कॉलेजों के 75 से अधिक पीजी एवं यूजी के व्यावसायिक विषयों में आधुनिक एवं वर्तमान समय की मांग पर आधारित टॉपिक्स और तकनीकी कंटेट को शामिल किया गया।