Read in App


• Fri, 19 Jan 2024 4:41 pm IST


अस्पताल में लगे हीटर, अब नहीं ठिठुरेंगे मरीज


पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में अब रोगियों को सर्द रातें ठिठुरकर नहीं काटनी पड़ेगी। अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए प्रत्येक वार्ड में हैलोजन हीटर लगा दिए गए हैं। रोगियों ने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है।

10 जनवरी के अंक में अमर उजाला ने सर्द मौसम में अनदेखी कर रही और बीमार... शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिला अस्पताल प्रबंधन ने 12 जनवरी को रोगियों के लिए हीटर लगाने की बात की थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने प्रत्येक वार्ड में एक-एक हीटर लगाने के लिए 15 हैलोजन हीटर की मांग भेजी थी। हीटर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने प्रत्येक वार्ड में एक-एक हीटर लगा दिया है।

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने अस्पताल को पूर्व में मिले हीटर की स्थिति बताने के निर्देश जारी किए हैं। उनका कहना है कि पुराने सभी हीटर की मरम्मत कराकर वार्डों में आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन ने सर्द हवाएं अस्पताल के अंदर ना आएं इसके लिए अस्पताल के बरामदों में एंगल डालकर पारदर्शी फाइबर की शीट भी पूर्व में लगवा दी है। सर्द हवा से बचाव होने से रोगियों को काफी राहत मिली है।