Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 10:30 pm IST


सरकार से नहीं मिला सहयोग, खुद के खर्च पर गुलमर्ग जा रहे उत्तराखंड के स्कियर्स वृद्धि होगी.


केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सुविधाएं मुहैया कराने के ढोल पीट रही है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि सरकारों की उदासीनता के चलते खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को उस मुकाम तक नहीं ले जा पा रहे हैं, जहां पर वे राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें. जिस कारण खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से चूक जाता है. जिससे उसका हौंसला टूट जाता है.बता दें कश्मीर के गुलमर्ग में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित स्की एंड स्नो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से भी टीम रवाना हुई है. इस टीम में 28 खिलाड़ी और 2 कोच शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी स्वयं के खर्चे पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को गये हैं. इनमें प्रदेश के 12 गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने राज्य की खेल नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में आने-जाने तक की व्यवस्थाओं में भी मदद नहीं की जा रही है. ऐसे में खिलाड़ी स्वयं के खर्चे से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे हैं.