Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 1:39 pm IST


जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की प्रशासन को चेतावनी, बढ़ सकती है यात्रियों मुश्किलें


जोशीमठ में दरार और भू धंसाव को लेकर दहशत बरकरार है. इसके अलावा दरारें भी लगातार चौड़ी हो रही हैं. इसी बीच आगामी 27 अप्रैल से बदरीनाथ धाम की यात्रा तो 20 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू होनी है. ऐसे में यह यात्रा दरारग्रस्त जोशीमठ से होकर गुजरेगी. जिसे लेकर शासन प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लेकिन दूसरी तरफ जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है. अब उन्होंने चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है.जोशीमठ तहसील परिसर में अभी भी जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी है. अब जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ऐलान किया है कि आगामी 27 अप्रैल से पहले अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वो जोशीमठ में चक्का जाम करेंगे. आगामी 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट भी खुलने हैं. ऐसे में अगर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति जोशीमठ में चक्का जाम करती है, तो यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.