Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 4:27 pm IST


राजस्थान के बदमाशों ने की थी खटीमा में बैंक लूट


बैंक ऑफ बड़ौदा की झनकट शाखा में हुई छह अप्रैल को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तमंचे और चाकू के बल पर लूट करने वाले बदमाश राजस्थान के निकले। उन्होंने झनकट के करीबी गांव के रहने वाले शातिर अपराधी के साथ लूट की वारदात की। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे और कारतूस, 1.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े बैंक में घुस आए थे। उन्होंने बैंक मैनेजर कुसुमलता सहित चार कर्मियों को तमंचे और चाकू के बल पर बंधक बनाकर लॉकर रूम में बंद कर दिया था। बदमाश कैश काउंटर से चार लाख 42 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। मैनेजर कुसुमलता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने खुलासे के लिए 10 टीमों को लगाया था। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने वार्ड संख्या चार खोह जिला झुंझनू राजस्थान निवासी नरेंद्र कुमार और बरेली के वृंदावन इन्क्लेव चेतना कॉलोनी निवासी (मूल निवासी ग्राम गांगी गिधौर खटीमा) के पशुपति नाथ को गांगी गांव के कॉमन नदी पुल के पास से पकड़ लिया।