Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 4:40 pm IST

जन-समस्या

7 किमी पैदल चलकर परीक्षा केंद्र पहुंच रहे बोर्ड परीक्षार्थी


रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कई छात्र-छात्राओं को कई किमी पैदल नापना पड़ रहा है। अभिभावकों ने विभागीय व्यवस्था के प्रति रोष जताया है।जनपद में परीक्षा के संचालन के लिए इस बार 69 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कई केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को 5 से 7 किमी एक तरफा पैदल नापना पड़ रहा है। बच्छणस्यूं क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज बरसूड़ी, बाड़ा, टैठी, पित्रधार और खेड़ाखाल में बोर्ड परीक्षार्थी हैं, लेकिन इन पांच विद्यालयों में सिर्फ तीन को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिससे जीआईसी टैठी और पित्रधार के बोर्ड परीक्षार्थियों को 3 से 7 किमी पैदल चलकर परीक्षा केंद्र बाड़ा और खेड़ाखाल की दौड़ लगानी पड़ रही है।इधर, मुख्य शिक्षाधिकारी वाईएस चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।