लखनऊ: योगी सरकार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में समिट का लोगो लॉन्च किया और निवेशकों से इसमें भागीदार बनने का आह्वान किया। समिट के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में 43 देशों के राजदूत और 13 देशों के औद्योगिक विकास मंत्री भी शामिल हुए।
सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यूपी का योगदान एक ट्रिलियन डॉलर का देने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए अगले वर्ष 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। हम अब तक 40 देशों से संपर्क कर चुके हैं, जिसमें से 21 देशों की ओर से सहभागिता का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए 18 देशों में रोड शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
सूबे के मुखिया ने कहा कि हमने समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ के वैश्विक निवेश का लक्ष्य रखा है। वैश्विक आर्थिक समुदाय के लिए हम मंच देने के लिए तैयार हैं। अपने निवेशकों को हम बताना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे लंबी 16 हजार किमी रेल लाइन मौजूद है। दो फ्रेंड कॉरिडोर हैं। पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बढ़िया एक्सप्रेस-वे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि भारत देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। 24 करोड़ लोगों वाला यूपी सबसे बड़ा श्रम और उपभोक्ता बाजार भी है। प्रदेश में प्रधानमंत्री का गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान लागू हुआ है। इसके तहत यूपी सरकार परियोजना के लिए महत्वपूर्ण 45 से ज्यादा लेयर्स को एक साथ लाई है। प्रदेश में 72 यूनिवर्सिटी और 169 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ भारत की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या है। उन्होंने कहा कि UP Global Investors Summit-2023 प्रदेश में निवेश को और विस्तार देगा। बाहरी निवेश से जहां एक ओर प्रदेश के औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा तो वहीं, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित होंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री बोले- विकास की नई कहानी लिखेगा यूपी
इस समिट में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अपने संबोधन
में कहा कि हम इस फ्लैगशिप इन्वेस्टर्स समिट से निवेशक समुदाय को उत्तर प्रदेश में
बुला रहे हैं। हम देश के विकास की एक नई कहानी यूपी से लिख रहे हैं। औद्योगिक
क्षेत्र में हम बहुत जल्द नए निवेश के साथ रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएंगे।
निवेश सारथी और GIS की वेबसाइट का शुभारंभ
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन कर रही है। इसके शुरुआती सेशन में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रों के मुख्य प्रबंधक व राजदूतों के साथ संवाद किया गया। UPGIS-23 का लोगो और टैगलाइन भी लोगों के सामने लाई गई। साथ ही साथ यूपी शासन के ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन पोर्टल, निवेश सारथी और यूपी जीआईसी-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया।