हमारे फैन्स अब भी शोक मना रहे हैं: रित्विक धनजानी से ब्रेकअप पर आशा नेगी
अभिनेत्री आशा नेगी ने कहा है कि टीवी ऐक्टर रित्विक धनजानी से ब्रेकअप के बाद पहले इंटरव्यू को लेकर उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, "फैन्स ने चौतरफा निंदा की...कहा- 'इसको फर्क नहीं पड़ता...यह मुस्कुरा रही है'।" उन्होंने 'बॉलीवुड बबल' से कहा, "वे कुछ नहीं जानते...केवल आपको जज करते हैं। आश्विक (आशा-रित्विक) के सच्चे फैन्स...अब भी शोक मना रहे हैं।"