Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 4:08 pm IST

अपराध

घूमाने के बहाने भाभी को दिल्ली लाया देवर फिर किया दुष्कर्म


 झारखंड के रांची से एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने देवर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि उसका देवर उसे घुमाने के बहाने पटना और दिल्ली ले गया फिर दिल्ली में एक किराए के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कोलकाता लाया और वहां से रांची रेलवे स्टेशन में छोड़कर फरार हो गया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. पीड़िता का कहना है कि वो अरगोड़ा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता के मुताबित आरोपी का उसके घर आना जाना था. 28 मार्च को आरोपी देवर ने तीन बजे उसे मिलने बुलाया और टैक्सी बुक कर घूमने के लिए बोलने लगा. पीड़िता ने उस पर विश्वास किया और उसके साथ घूमने चली गई. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसने कार से उसे उतारा और बस में बैठा दिया फिर पटना चला गया. पटना से वो उसे ट्रेन से दिल्ली लाय. यहां उसने एक किराए का मकान लिया.जहां उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया.