पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कृषक भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में एकीकृत मत्स्य-सह मुर्गी-सह बागवानी, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण इकाई को स्थापित किया गया है।
क्रीड़ा मत्स्य तालाब का कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने मत्स्य बीजों को प्रवाहित कर शुभारंभ किया। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एके शर्मा ने कुलपति सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशकों और अधिकारियों को बागवानी, मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण इकाइयों का भ्रमण कराते हुए संक्षिप्त जानकारी दी।