मैं लॉकडाउन के समय 18-20 घंटे कुछ नहीं खाती थी: लिजेल डिसूजा
कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा की पत्नी लिज़ेल ने बताया है कि दो साल में उनका वज़न 105 किलोग्राम से घटकर 65 किलोग्राम रह गया है। उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी इंटरमिटेंट फास्टिंग को 18-20 घंटे तक बढ़ाया और एक दिन में एक बार खाना खाती थी।" बकौल लिज़ेल, "मेरा दिसंबर तक 10 किलो वज़न और घटाने का लक्ष्य है।"