Read in App


• Mon, 15 Jul 2024 4:15 pm IST


घात लगाकर युवक पर किया जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


लक्सर में बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे युवक पर पहले से घात लगाये सड़क पर खड़े चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिस पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

लक्सर के सिमली मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था, जैसे ही वह लक्सर पुरकाजी मार्ग पर स्थित होली क्रॉस स्कूल के निकट पहुंचा तो सड़क पर पहले से घात लगाए खड़े चार युवकों ने उसे रोक लिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक युवक ने ईंट से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकले. युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.