Read in App


• Sun, 7 Feb 2021 4:20 pm IST


कब और कैसे करे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल



1. सबसे पहले तो सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है। किसी की ऑइली, किसी की नार्मल तो किसी की ड्राय। ऐसे में अपनी त्वभचा के अनुसार मॉइश्चराइजर चुनें।  ऑइली त्वचा पर ऑइली फ्री या नार्मल मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। नार्मल त्वचा पर नार्मल मॉइश्चराइजर वहीं ड्राय त्वचा के लिए ऑइल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।  

2. मॉइश्चराइजर लगाने का सही समय है नहाने के बाद या जब भी आप हाथ-मुंह धोएं उसके बाद यानी हमेशा त्वचा की सफाई करने के बाद ही इसे लगाएं तब यह त्व चा के अंदर तक जाकर त्व चा को कोमल बनाएगा। 

3. सबसे जरुरी बात  त्वचा की गंदगी साफ किए बिना मॉइश्चराइजर कभी न लगाएं। गंदगी व मेली त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाने से पिंपल्स भी हो सकते हैं।